A miracle happened in the ongoing second test match between India vs England at Lord's. Indian fast bowlers or say that Indian batsmen Mohammed Shami and Jasprit Bumrah have shared a 50-run partnership for the ninth wicket. Shami's support Mibhane Bumrah came to the ground when India's score was 209 for 8, after which both of them batted fast and spun the English bowlers. India are now moving towards 300 runs and are ahead by more than 250 runs.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक चमत्कार देखने को मिला है। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने या फिर कहे की भारतीय बल्लेबाज़ मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने नौवीं विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर ली है। शमी का साथ मिभाने बुमराह तब ग्राउंड पर आये जब भारत का स्कोर 8 विकेट पे 209 रन्स था उसके बाद दोनों ने तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लिश गेंदबाज़ों की जम कर सुताई की। भारत अब 300 रन्स की ओर बढ़ रहा है और 250 से ज़्यादा रनों से ज़्यादा रनों से आगे है।
#IndvsEng2021 #MohammadShami #JaspritBumrah